संवाददाता। अनुपम चौबे।
सोनभद्र। जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भरहरी से अबैध बालू लोड परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने पकड़ कर सीज कर दिया।गुरुवार रात गस्त के दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली को जुगैल पुलिस ने धर दबोचा।आप को बता दे की जुगैल थाना प्रभारी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ आते ही मोर्चा खोल दिया था वर्तमान समय मे बता दे की कोई खनन कर्ता खनन करना तो दूर सोचते भी नहीं है! थानाध्यक्ष ने बताया कि गस्त करने के दौरान अवैध खनन और परिवहन कि सूचना भरहरी ग्राम पंचायत के तिराहा पर मिली। जुगैल थाना प्रभारी ने अपने पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।जब पुछताछ किया गया तो मौके पर कोई गाड़ी का कागजात उपलब्ध नहीं मिला। तो ट्रैक्टर ट्राली सहित दो युवकों को थाना ले जाया गया। जिससे खनन कर्ताओ मे हड़कंप मचा हुआ है। जब से जुगैल थाने का कार्य भार थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने संभाला है तब से खनन कर्ताओ मे हाय हाय मचा हुआ है,और शांति व्यवस्था भी कायम है।पकड़े गए बालू व ट्रेक्टर को जब्त किया गया है।पकड़े गए खनन कर्ताओ के खिलाफ खनन अधिनियम व अन्य विधिक कार्यवाई की गई! ट्रैक्टर ट्राली पर सवार राम शकल पुत्र मनीलाल निवासी ग्राम रमडीहा थाना गढ़वा और ढींगर पुत्र मउ कोल ढिघवार को न्यायालय भेज दिया गया और ट्रैक्टर ट्राली को एम बी एक्ट में सीज कर खनन विभाग और वन विभाग को सूचना दी गई है।