म्योरपुर में शमशान घाट के लिए भूमि का जल्द चयन का निर्देश
संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरी में कूड़ा प्रबंधन केंद्र और निर्माणाधीन शमशान घाट का बुधवार को डीपीआरओ विशाल सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया और दोनो स्थानों पर काम बंद पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाई। मजदूरों ने अधिकारियों को बताया कि मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है जिससे काम बंद है डीपीआरओ ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई और गुरुवार तक हर हाल में भुगतान करते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही
कहा की समय से भुगतान नहीं हुआ तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।।डीपीआरओ श्री सिंह ने बताया कि म्योरपुर में भी नए पंचायत भवन के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है,स्थलीय जांच मे यहां भी काम बंद पाया गया और शमशान घाट का निर्माण शुरू नही कराया गया है प्रधान और सचिव को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर भूमि का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए अन्यथा जगह बदल दी जायेगी। मौके पर एडीओ पंचायत काशी राम ठाकुर,ग्राम प्रधान और अन्य लोग उपस्थित रहे।