संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्वेक्षण में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पुराने व काफी समय से सीजशुदा व मुकदमाती वाहनों की निलामी हेतु मा0 न्यायालय के आदेश से गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 30.01.2024 को निलामी हेतु तिथि निर्धारित की गयी थी उक्त आदेश के क्रम में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर 5 मुकदमाती एवं 3 सीजशुदा वाहन (कुल 08 वाहनों) की निलामी क्षेत्राधिकारी घोरावल, नायब तहसीलदार घोरावल व थानाध्यक्ष शाहगंज की मौजूदगी में सम्पन्न की गयी।