राज्य मंत्री के अगुवाई में धूम धाम से निकाली गई बारात
संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।म्योरपुर विकास खंड परिसर में मंगलवार को 120 जोड़ो के परिणय सूत्र में बंधने का साक्षी बना,राज्य मंत्री संजीव गोंड और ब्लॉक प्रमुख मान सिंह के अगुआई में बाजे के साथ धूम धाम से वर यात्रा शिव मंदिर तक गई और बारातियों समेत मंत्री जी ने भी ठुमके लगाए। और जनवासे में पहुंच जलपान ग्रहण कर विवाह मंडप में बैठे,पुरोहित द्वारा
वैदिक मंत्रोच्चार आरम्भ कर विवाह संपन्न कराया गया,राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव गोंड़ ने सभी 120 जोड़ो का कन्यादान किया और कहा की मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीबों को मदद मिल रही है।और गरीबों को जमीन रेहन रखने और महाजनों से कर्ज लेने से मुक्ति मिल रही है। इस दौरान जोड़ो के परिजनों द्वारा पाँवपूजा की रस्म निभाई गयी,मंत्री व ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद
के रूप में समान संयुक्त रूप से सौपे,वर द्वारा सिंदूरदान कर वर माला डाला गया,अंत मे नवविवाहित जोड़ो व उनके परिजनों को भोजन करा विदाई की गई,विवाह कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव,खंड विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी काशी राम ठाकुर, अभिषेक शुक्ला,अरुण उपाध्याय,राम नारायण रामवृक्ष,सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी गण,ग्रामप्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य गण तथा सुरक्षा में प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अमरजीत चौहान कई थानों की फोर्स व एक कम्पनी पीएसी के साथ मौजूद रहे!