संवाददाता। हरिओम पांडे।
बीना सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत एनसीएल की कृष्णशिला कोयला परियोजना में ओबी हटाने का कार्य करने वाली संविदा कम्पनी के०एन०आई० में खदान सुरक्षा में हुई भारी चूक का खामियाजा सोमवार को एक श्रमिक को जान देकर चुकाना पड़ा। जानकारी के अनुसार चंदौली निवासी गुलाबचंद के०एन०आई० मैकेनिकल श्रमिक था, कार्य करने के दौरान अन्य वाहन की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गयी। खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस को तहरीर नही दी गयी है। वही एनसीएल प्रबधंन ने नियमानुसार मृतक को मुवावजे की कार्यवाही शुरू कर दी थी। खान दुर्घटना के मामले में डीजीएमएस द्वारा जांच की जाती है, जांचोपरांत घटना किसकी लापरवाही से हुई है, यह पता चल पाएगा।
बता दे कि बीते माह सम्पन्न हुए वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह में कृष्णशिला को आउटसोर्सिग के लिए प्रथम पुरस्कार मिला था।