संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छोटे बड़े सभी सरकारी गैर-सरकारी विघालयो समेत संस्थानों में ध्वजारोहण कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस व वार्षिकोत्सव समारोह मनाई गई। उसी क्रम में सरदार भगत सिंह विघा मंदिर ( लक्ष्मण नगर डाला)में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण व वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक लोकगीत लोकनृत्य कार्यक्रम भव्य रूप से प्रस्तुत किए गए वहीं कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में मंगला प्रसाद जयसवाल सपा जिला सचिव सोनभद्र व विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार सेवानिवृत्त (आईआरएस), पवन कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी सुनिल सिंह गोड़ सपा, रहे। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि मंगला प्रसाद जयसवाल व अतिथियों के द्वारा हर्ष पुरस्कार छात्रा छात्राओं को भेंट किया इसके बाद सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया गया
इस दौरान कार्यक्रम में योगेन्द्र सिंह ऊर्फ गुड्डू पटेल, संतोष कुमार उर्फ बबलू,राजू शुक्ला, राम नारायण गोड़ ऊर्फ रामू ,बिंदू सिंह सभासद, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू, सभासद में अवनीश देव पांडेय, संतोष कुमार कुशवाह, बलवीर चन्द्र वंशी, नितेश कुमार सरदार भगत सिंह विघा मंदिर के प्रबंधक पारसनाथ यादव , सोमनाथ मास्टर के साथ विघालय समस्त अध्यापक व नगर के संभ्रांत मौजूद रहे।