संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
सोनभद्र। दिनांक 27 जनवरी 2024 को सोनाचल बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता सोनांचल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपूर चंद पांडे एवं संचालन महामंत्री दिनेश दुबे तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चौधरी ने किया बैठक में सर्वसम्मति से एल्डर कमेटी का गठन किया गया एल्डर कमेटी के सदस्यों के तौर पर मनोज कुमार विश्वकर्मा को एल्डर कमेटी अध्यक्ष नियुक्त करते हुए सुशील प्रजापति संजय द्विवेदी गजेंद्र यादव डीके जौहरी का चयन किया गया, तत्पश्चात एल्डर कमेटी ने सोनांचल बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव के संदर्भ में अवधेश अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी तथा कमलेश यादव कौशल पांडे और मुकेश तिवारी को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। मुख्य चुनाव अधिकारी का पदभार संभालते हुए श्री अग्रवाल ने 21 फरवरी 2024 की तिथि पर मतदान कराने की घोषणा की, साथ ही साथ श्री अग्रवाल ने अधिवक्ताओं को बार की सदस्यता लेने तथा रसीद कटवाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 निर्धारित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा बी एन जायसवाल, सुब्रह्मा, अर्जुन शर्मा, उमेश शुक्ला नसीम खान, सुरेश सिंह राजेश गौतम अमित उपाध्याय मौजूद रहे।