विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिला महामंत्री रमेश सिंह यादव के पुत्र अभिषेक यादव का चयन डिप्टी एसपी होने के उपरांत पैतृक गांव कट्या पहुँचने से पहले आस पास से आए गांव वासियो व यादव महासभा गाजीपुर के द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। अभिषेक कुमार ने बताया कि माता पिता का आशीर्वाद गुरुजनों का सहयोग और लगन के कारण ये सपना साकार हुआ ।वहीं यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि समाज के लिए गर्व की बात है अभिषेक कुमार के पिता रमेश सिंह यादव जिन्होंने ने पूरा तन मन से समाज को एक जुटता करने मे प्रयास रत रहते है। हम सब उनको बधाई देते है। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि सैकड़ो गाड़ियों के साथ अभिषेक कुमार रोड शो के द्वारा सादात बाजार में शुभचिंतको से आशिर्वाद दिलवाकर भुड़कुड़ा मठ पर बुढ़िया माई का दर्शन करके शिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ के स्वामी भवानी नन्दन यति से आशीर्वाद लिया ।फिर कट्या गांव के चण्डिका माता के मंदिर में दर्शन करके अपने गांव पहुँचे। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव सादात के ब्लॉक प्रतिनिधि सन्तोष यादव, जिला सँरक्षक राम नगीना यादव, जिला उपाध्यक्ष सिंहासन यादव, कार्यालय प्रभारी अजय सिंह यादव ,संपर्क प्रमुख बलिस्टर यादव आदि लोग उपस्थित रहे
“