संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा चालये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व इन्टर स्टेट बार्डर चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.01.2024 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग/बैरियर बार्डर चेकिंग के दौरान आसनडीह छत्तीसगढ़ बार्डर से एक अदद वाहन बोलेरो से एक नफर शराब तस्कर दीपक गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता, निवासी पोखरा (परसाटोला), थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष को कुल 189.48 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर (अनुमानित कीमत रु0 1.5 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बभनी पर मु0अ0सं0- 13/2024 धारा- 60/63 Ex. Act व धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
- एक अदद वाहन बोलेरो बिना नम्बर,
- GOA के 11 पैकट, प्रत्येक पैकेट में 50 शीशी, प्रत्येक शीशी में 180 ML,
- मैकडावेल के 6 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 48 शीशी, प्रत्येक शीशी में 180 ML,
- मैकडावेल के एक पेटी में 24 शीशी प्रत्येक शीशी में 375 ML,
- 8PM के एक पैकेट में 48 शीशी प्रत्येक शीशी में 180ML,
- व्हीस्की एक पैकेट में 50 शीशी प्रत्येक शीशी में 180ML,
- वियर पावर 1000 के एक पैकेट में 24 केन प्रत्येक केन में 500MLबरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
दीपक गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता, निवासी पोखरा (परसाटोला), थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष।
वांछित अभियुक्तगण का विवरण-
अमरेश गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता, निवासी ग्राम चैनपुर, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र व एक अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
- उ0नि0 सुनील कुमार, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
- उ0नि0 बीर बहादुर चौधरी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 विजय कुमार यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 भरत यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
- हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
- का0 आशुतोष शुक्ला, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।