संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। न्यू कॉलोनी ललिता देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से आज मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया इस अवसर पर डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने मत की कीमत को पहचानना है जो लोग मत देने की उम्र में आ गए हैं उन्हें अपने नाम को निर्वाचन में दर्ज करने का खुद का भी प्रयास होना चाहिए मतदाता पत्र अपने आप में परिचय पत्र के रूप में भी बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिस दिन चुनाव होता है उस दिन लोग छुट्टी को आनंद के रूप में लेते हैं और वोट देने नहीं जाते उन्हें पता ही नहीं होता कि आपका एक वोट देश की दशा और दिशा को बदल सकता है चुनाव रूपी यज्ञ में मत रूपी आहुति का हम सब लोग डालने का संकल्प लेते हैं इस अवसर पर सभी कामगार मजदूर और न्यास के सभी लोग इस अवसर पर उपस्थित थे सुषमा सिंह ने कहा महिलाओं का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में हमें प्रत्येक घर की महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है कि मतदान अवश्य करने और कराने का प्रयास करें सौम्या सिंह ने कहा हम बच्चों का दायित्व बनता है कि घर में यदि कोई मत देने नहीं गया है तो उसे हम याद दिलाए कि आप अपने जिम्मेदारियां से बच नहीं सकते हैं जाइये मत देय स्थल पर अपने मत अपने का प्रयोग कर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य पूरा करें आदित्य कुमार सिंह ने यह संकल्प लिया की सभी युवा वर्ग के लोगों को आवाहन करूंगा कि आप स्वयं बूथों पर जाकर बी एल ओ से संपर्क कर फॉर्म भर करअपने नाम को वोटर लिस्ट में दर्ज जरूर कराये।