संवाददाता। अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि इस बार 14 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जनपद में भव्य तरीके से किया जायेगा जिसमें वोट जैसे कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगें हम के थीम पर मनाया जायेगा, 25 जनवरी,2024 को बूथों तथा विभिन्न स्तरों पर भव्य तरीके से आयोजन किया जायेगा और मतदाताओं को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलायी जायेगी, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्याग जन, ट्रांस जेण्डर सहित अन्य वर्गों के मतदाताओं को डायट परिसर राबर्ट्सगंज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा, जन सामान्य की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कालेज, विद्यालयों से राष्ट्रीय मतदाता की भव्य रैली निकाली जायेगी, रैली में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे, छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाने के साथ स्लोगन, राईटिंग निबन्ध आदि की प्रतियोगिता भी करायी जायेगी और विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र भी देकर पुरस्कृत किया जायेगा, मतदाता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा, इसके बाद मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया जायेगा।