संवाददाता । रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। आज पिरामल फाउंडेशन और महिला एवम बाल विकास विभाग के सहयोग से जनपद के सभी महिला पर्वयेक्षक एवम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह एवम पिरामल फाउंडेशन से जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु गूगल रीड अलांग 2.0 की सुरुआत की गई जिसमे आंगनवाड़ी समेत 30 हजार अभिवावकों तक गूगल रीड अलांग पहुचाने का लक्ष्य रखा गया वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि गूगल रीड अलांग एप्लिकेशन के माध्यम से हम सभी आंगनबाड़ी एवम समुदाय स्तर पे जन जन को बेहतर तरीके बच्चों को भाषा कौशल को बेहतर बनाने हेतु प्रयाश करेंगे उक्त एप्लिकेशन में नौ भाषा में हजारों कहानियों के माध्यम से पढ़ कर सुन कर देख कर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र और घर पे बेहतर शिक्षा देने हेतु प्रोत्साहित करना है जिससे बच्चे उम्र के अनुसार बेहतर शिक्षा हेतु निपुण किया जा सके कार्यशाला में सहयोगी संस्था PHFI,UPTSU,UNICEF से अमिनुद्दीन अमित द्विवेदी, एवम संदीप श्रीवास्तव द्वारा सभी महिला पर्वयेक्षक एवम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को गूगल रीड अलांग समेत बच्चों एवं महिला के स्वास्थ्य एवम पोषण को बेहतर बनाने हेतु अनेक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया उक्त कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन से जनपद प्रतिनिधि सायनी बोस ब्लॉक प्रतिनिधि शुभम,सृस्टि, प्रिया समेत जनपद के सभी महिला पर्वयेक्षक एवम शक्ति सिंह, विशाल, जावेद,राकेश यादव समेत सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे ।