संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। रेन गेज लगाए जाने को लेकर शासन स्तर पर कवायद शुरू हो चुकी है गुरूवार को डाला नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती देवी के साथ रेन गेज (वर्षा मापी यंत्र) लगाए जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी नगर निकायों में रेन गेज (वर्षा मापी यंत्र) लगाया जा रहा है उन्होने बताया कि रेन गेज के जरिए हम जान सकते हैं कि एक निश्चित स्थान पर कितने मिमी बारिश हुई है।जब वर्षा आती है तो सुनने को मिलता है कि इस इलाके में इतने मिलीमीटर बारिश हुई और दूसरे इलाके में इतनी। दरअसल, दिनभर में होने वाली बारिश को एक यंत्र के माध्यम से मापा जाता है, जिसे ‘रेन गेज’ या वर्षामापी यंत्र कहते हैं। रेन गेज यह बताता है कि एक निश्चित स्थान पर निश्चित समय में कितने मिमी वर्षा हुई है ये जानने के लिए रेन गेज सबसे उपयुक्त यंत्र है।रेन गेज बढ़ाए जाने पर एक निश्चित स्थान पर वर्षा का सटीक आंकलन किया जा सकेगा। इससे स्थानीय किसानों को फायदा होगा और वो मौसम के अनुसार ही फसल की सुरक्षित बोआई को सुनिश्चित कर सकेंगे। इस अवसर पर कानुनगो जटाशंकर मौर्या, लेखपाल राजकुमार मिश्रा सपा जिला सचिव मंगल जायसवाल, विनय कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।