संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश रवीन्द्र जायसवाल सांसद पकौड़ी लाल कोल ने गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती के अवसर पर विन्ध्य कन्या पी0जी0 कालेज में वृक्षारोपण किये, इस दौरान प्रभारी मंत्री जी ने विद्यालय परिसर में नमो ऐप द्वारा लोकतांत्रिक भावनाओं को बढ़ाने पर छात्राओं से सीधा संवाद कर परिचर्चा की, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री जी ने दीप प्रज्जवलन व माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, इस दौरान मंत्री जी ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि नमो ऐप के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंनेे कहा कि देश के विकास हेतु हम सबको जातिवादी की भावना को त्यागकर मिलजुलकर देश का विकास करना है, जिससे कि देश का सभी के सहयोग से समुचित विकास हो सके। इस दौरान कालेज के प्राचार्य डाॅ0 अंजली विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया, इस मौके पर डाॅ0 अजय कुमार सिंह,पूर्व एम0एल0सी0 केदारनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व एम0एल0सी0 नरेन्द्र कुशवाहा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चैबे, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।