संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज कलेक्ट्रट सभागार में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान,2024 हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आपकी जानकारी में कोई ऐसा मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में अंकित न हुआ हो, तो ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु फार्म भरवा लिया जाये और मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त पुनः पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ होने पर ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची मेें दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित करा ली जायेगी, इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को इस प्रकार की कोई जानकारी हो कि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम अब भी मतदाता सूची में दर्ज है, तो उसके सम्बन्ध में वह अवगत करा सकते हैं, उस प्रकरण की ई0आर0ओ0 के माध्यम से जाॅच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी और उक्त मामले में लापरवाही बरतने वाले बी0एल0ओ0 के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मण्डलायुक्त ने जेण्डर रेसियों के अनुपात में मतदाता सूची में नये महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के प्रगति की समीक्षा की तो मतदाता सूची में महिला मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी जिस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी से कहा मतदाता सूची में नये महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने में शिथिलता बरतने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी किया जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि जेण्डर रेसियों के अनुपात में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में शिथिलता बरतने वाले बी0एल0ओ0 के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी बी0एल0ओ0 डोर-टू-डोर जाकर नये मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें और जिन 18 प्लस नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अब तक दर्ज नहीं हुआ है, उनका फार्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये, कोई भी पात्र महिला मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से वंचित न रहें, इसका विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होेंने कहा कि मतदान के दौरान इस बात की शिकायत प्राप्त होती है कि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से रह गया है, तो सम्बन्धित ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0ओ0 की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बी0एल0ओ0 शहर व गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची से मिलान करते हुए छूटे हुए 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल अवश्य करें, इस दौरान नागरिकों को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए उन्हें जागरूक भी किया जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर निखिल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा पी0एल0 मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।