संवाददाता – शिवशंकर पाण्डेय।
गाजीपुर जिले के आज नन्दगंज बाजार में श्री राम जी रथयात्रा पर छत उपर से पुष्प की वर्षा कर स्वागत करते हुए रथयात्रा का स्वागत करते श्री राम जी जय हो का नारा लगाते रही।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे हिंदुस्तान में निकाले जा रहे कलश यात्रा के तहत गाजीपुर जिले में हर बाजार और गांव में यह कलशयात्रा निकाली जा रही है जो कि आज मंगलवार को नन्दगंज बाजार में श्रीराम शोभायात्रा व झांकी निकाली गयी। इस अवसर पर छोटे छोटे बालकों को प्रतीकात्मक रूप में राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान जी के रूप में रथ पर बैठाकर बैंड बाजा तथा डीजे के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गयाइस मौके पर यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के इस अवसर पर उपस्थित हो कर साथ साथ चल रही थी।