विंध्य ज्योति गाजीपुर ।शिव शंकर पाण्डेय
देश की सुरक्षा में गाजीपुर जिले के एक परिवार की तीन-पीढ़ियां क्रम से भारतीय सेना में जाने वाले युवाओं की तादाद अच्छी खासी है। लेकिन एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां सरहद की सुरक्षा में रही हो, ऐसा कभी कभार ही सुनने को मिलता है। जमानियां अंतर्गत सुहवल के अमित कुमार एवं उनकी पत्नी अश्वनी ने जो दोनों वर्तमान समय में भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर तैनात है। यह तीसरी पीढ़ी है, जो देश सरहद की सुरक्षा में मुस्तैद है। इसके पहले दादा, पिता व चाचा भी सेना में सेवा कर चुके है। जबकि सबसे छोटे चाचा प्रदेश की सुरक्षा में लगे है।
कहा जाता है कि बेटे को खुद से बड़ा अफसर बनते हुए देखना चाहते थे। पिता ने कहा कि हम लोगों को हर देश नागरिक का सुरक्षा कवच के रूप में सेना अपने निष्ठावान सेवा भाव लग्न पूर्वक किया हूं जो आज इसकी फल हमारे परिवार के लोग सेना जाकर बच्चों ने हमारे सेवा का लाभ मिला। जो आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं।