संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र। पिछले कई महीनों से जल जीवन मिशन को लेकर कई विकास खंडों में जागरूक करने का कार्यक्रम संचालित हो रहा है उसी क्रम में बिकास खन्ड – कोन में भी जल जीवन मिशन “हर घर जल”योजना अंतर्गत सोनभद्र में इम्पैनल्ड/सूचीबद्ध (एजेंसी मेसर्स स्वजन फाउण्डेशन लखनऊ द्वारा 15 जनवरी 2024 से जनपद के विकास खण्ड – कोन के ग्राम -ब्राह्मुरी , पिंडारी, चकरिया, चननी , मिश्री, बरवाडीह, कोन, खरौंधी, देवाटन, रोरवा, मिटिहिनिया, खेतकटवा, खेमपुर, मोहिद्दीनपुर, नकतवार, में टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक , मेला, प्रदर्शनी, जल जांच, शोशल मैपिंक फ़िल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत के स्तर पर संचालित आंगन बड़ी केंद पर पेयजल एवं स्वक्षता सम्बन्धित जागरूकता कराए जाएंगे जिससे ग्रामीणों को जल जीवन मिशन द्वारा सरकार की उपलब्धियों के सम्बंध में जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में ग्रामवासी को गुणवक्ता एवं मेहता के बारे में विस्तृत रूप में संस्था के अनिल कुमार एवं वरिष्ट ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी जाएगी ।