संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में दिनांक 13.01. 2027 को समय लगभग 05.30 बजे थाना पिपरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक ट्रक में धान की भूसी में छुपाकर ले जायी जा रही इम्पीरियल ब्लू/मैकडावल की कुल 7125 शीशी/बोतल में कुल 2362 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानिक कीमत लगभग 15 लाख रुपये) को बनदेवी मंदिर के ऊपर पहाड़ी से बरामद किया गया। वाहन ट्रक चालक/वाहन स्वामी अंधेरा व घना कोहरा का लाभ उठाते हुए मौके से भाग गया है। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम व 419, 420 भादवि बनाम वाहन स्वामी/वाहन चालक अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र मय हमराह।
02. अपराध निरीक्षक रामसिंह यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।
03. आबकारी निरीक्षक रविनन्दन, जनपद सोनभद्र।