विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में श्री सर्वेश्वरी समूह पड़ाव व अघोर परिषद ट्रस्ट वाराणसी के सौजन्य से श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गाजीपुर द्वारा महिला अस्पताल गाजीपुर व मेडिकल कालेज गाजीपुर द्वारा सभी मरीजों को फल ब्रेड बिस्कुट एवम अन्य सामग्री का वितरण प्रसाद के रूप में प्रत्येक मरीज को किया गया साथ में सर्वेश्वरी समूह के उद्देश्यो एवं साहित्य की पर्ची भी सामग्री के साथ दिया गया समूह के सदस्यों द्वारा सभी मरीजों को जल्द स्वस्थ होने की अघोरेश्वर महाप्रभु से प्रार्थना भी की गई, आज एक अन्य कार्यकम के अंतर्गत श्री सर्वेश्वरी समूह सैनिक द्वारा वृद्धा आश्रम लंगडपुर गाजीपुर जाकर सभी वृद्धजनों को भी उक्त सामग्री का वितरण किया गया और सभी वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया गया आज के कार्यकम में प्रमुख रूप से संजय सिंह भारत ट्रांसपोर्ट, केपी सिंह प्रबंधक सनबीम स्कूल, संजीव सिंह, मंटू राय ,आलोक सिंह ,अश्वनी सिंह,अरविंद सिंह, भैरव सिंह उतरा पांडे,अंचल सिंह ,शीलेंद्र सिंह , डीआर सिंह ,शिवानंद सिंह व आदि लोग श्री सर्वेश्वरी समूह के सभी भक्तगण उपस्थित थे।