विशाल गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में रविवार की सायं पुलिस ने स्वागत गेट से मार्केट तक फुट मार्च निकाल कर शांति ब्यवस्था का संदेश दिया। इस दौरान स्वागत गेट के पास सीओ ने वाहनों की जांच की तथा बाजार में खुलेआम मीट मुर्गा व मछली बेचने वालों को ढक कर बेचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में शराब व मीट मछली की दुकानों को पूरी तरह बन्द रखने की चेतावनी दी।इस दौरान उन्होंने व्यापारियों के साथ बात चीत कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। साथ ही सड़क पर अस्थायी अतिक्रमणकारियो को हटाया गया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय,इंस्पेक्टर क्राइम अजय बिक्रम यादव,उपनिरीक्षक श्रवण यादव सहित पुलिस जवान मौजूद रहे ।