संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि दैनिक समाचार-पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी कि यू0पी0 पुलिस भर्ती में ई0डब्ल्यू0एस0 प्रमाण पत्र की मांग बढ़ी तो तथाकथित व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली का खेल किया जा रहा है और रूपये न देने वाले तहसीलों का चक्कर काट रहे हैं, उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा है कि यू0पी0 पुलिस भर्ती में आवेदन पत्र के साथ ई0डब्ल्यू0एस0 प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु काफी संख्या में युवा, छात्र- छात्राएं आनलाईन, आफलाइन आवेदन कर रहे हैं, प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों का निस्तारण ससमय में सुनिश्चित किया जाये, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर किसी तरह की अवैध वसूली न होेने पायें, यदि अवैध वसूली का कोई मामला संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध जाॅच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिलाधिकारी महोदय के समक्ष आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।