संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिहं के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे हो रही चोरियो के सम्बन्ध मे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति के अंतर्गत पटवध ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना हेतु निर्माणाधीन परियोजना कार्यदाही संस्था एन0सी0सी0 लिमिटेड के द्वारा पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा था कि उक्त योजना के अन्तर्गत चोरी हुयी पाईपो की बरामदगी करते हुए 5 अभियुक्त 1. जितेन्द्र वर्मा पुत्र स्व0 सुरेश वर्मा, निवासी तिवारीपुर, थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली 2. सत्य देव पाल पुत्र राम लाल पाल, निवासी लखनो, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही 3. रामेश पाल पुत्र रामबली, निवासी सिकन्दरा, थाना चौरी, जनपद भदोही 4. शिवशंकर पुत्र राम प्रसाद, निवासी सागरपुर थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर 5. सभाजीत बिंद उर्फ कोकाई बिंद पुत्र लोलारक, निवासी गिराई, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही के कब्जे से 3 अदद ट्रक पर चोरी का माल लदा हुआ 300 MM DI K7 (पाईप व पाईप के टुकड़े), एक अदद हाईड्रा क्रेन की बरामद कर गिरफ्तार किया गया उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 29/23 धारा 379/411/413/414/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत पर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया
*गिरफ्तारी का विवरण-*
1. जितेन्द्र वर्मा पुत्र स्व0 सुरेश वर्मा निवासी तिवारीपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष
2. सत्य देव पाल उम्र लगभग पुत्र राम लाल पाल निवासी लखनो थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 35 वर्ष
3. रामेश पाल पुत्र रामबली निवासी सिकन्दरा थाना चौरी जनपद भदोही उम्र करीब 28 वर्ष
4. शिवशंकर पुत्र राम प्रसाद निवासी सागरपुर थाना चील्ह जनपद मिरजापुर उम्र करीब 65 वर्ष
5. सभाजीत बिंद उर्फ कोकाई बिंद पुत्र लोलारक निवासी गिराई थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 3 अदद ट्रक मय लदे हुए 300 MM DI K7 के पाईप व पाईपो के टुकड़े एक अदद हाईड्रा क्रेन बरामद
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र
2.निरीक्षक अपराध धर्मेन्द्र कुमार थाना रा0गंज सोनभद्र
3.उ0नि0 सतीश चन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हिन्दुआरी थाना रा0गंज, सोनभद्र
4.हे0का0 आशीष यादव चौकी हिन्दुआरी थाना रा0गंज सोनभद्र
5.का0 संदीप निर्मल चौकी हिन्दुआरी थाना रा0गंज सोनभद्र
6.का0 रमेश गौड़ थाना रा0गंज सोनभद्र
7.का0 अजय कुमार थाना रा0गंज सोनभद्र