विशेष संवाददाता – हरिओम पाण्डेय।
● एमओयू के अनुसार शिक्षा सुधार के लिए एनसीएल जिला प्रशासन को देगा 3.52करोड़।
सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की अमलोरी एरिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक कुमार के मार्गदर्शन तथा स्टाफ अधिकारी कार्मिक गौरव बाजपेयी के दिशानिर्देशन में एन.सी.एल अमलोरी प्रबंधन द्वारा बीते शुक्रवार को एनसीएल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन सीधी के बीच समझौता ज्ञापन निष्पादित किया गया। प्रशासन की तरफ से प्राधिकृत अधिकारी के तौर पर जिला पंचायत-सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस राहुल धोटे के द्वारा नोडल अधिकारी सीएसआर अमरेंद्र कुमार की मौजूदगी में हस्ताक्षर किया गया ।
प्रबंधन ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपने प्रतिबद्धता के तहत प्राथमिकता के आधार पर सीधी जिले के विद्यालयों के बुनियादी ढांचे का विकास कार्य की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी जिससे की जिले में शिक्षा स्तर में सुधार आ सके। प्रबंधन अपने सतत् प्रयासों से निरंतर शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु कार्य कर रही है। उल्लेखनीय है कि अमलोरी प्रबंधन द्वारा पूर्व में भी सीएसआर के नियमानुसार विकास हेतु ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास, हैंडपंप लखन का कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण इत्यादि का कार्य करती रही है।
मौके पर स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) गौरव बाजपेयी, नोडल अधिकारी (सीएसआर) अमरेन्द्र कुमार, एमटी सुभाना रिज़वी तथा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहें।