संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
ओबरा सोनभद्र। स्थानीय ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र ओबरा में खदान के ऊपर से टीपर गिरने पर एक टीपर चालक की दबकर हुई दर्दनाक मौत , क्षेत्र में मचा हड़कंप प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर के बाद लगभग तीन बजे करीब ओबरा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित खदान में मृतक हंसराज उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र श्याम लाल निवासी करमा टीपर चालक टीपर लेकर खदान में जाने के दौरान किसी कारण वश अचानक गंगा स्टोन होते हुए कृष्णा मायनिंग खदान में टीपर सहित लगभग पांच सौ फीट गहरी खदान में गिर गया और टीपर में दबने के कारण मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी जिसके उपरांत यह घटना क्षेत्र में आग कि तरह तेजी से फैल गई वहीं देखते देखते लोगों की भिड़ इकठ्ठा हो गई वही समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस जांच में जुटी हुई है।