संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/म्योरपुर! म्योरपुर ब्लॉक परिसर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संवाद आयोजित किया गया।इस दौरान प्रधानमंत्री का संवाद और बातचीत ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यो के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं व ब्लॉक अधिकारियों ने सुना ।ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने बताया कि प्रधान मंत्री ने अपने संदेश में जैविक खेती,आजीविका मिशन, सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी।जो जमीन पर दिख भी रहा है।प्रधान मंत्री ने जो बाते कही उसे हम सबको जमीन पर उतार कर दिखाना है आज जिस तरह रसायनिक खादों का कुप्रभाव दिख रहा।उसे हम जैविक खेती के जरिए सुधार सकते है और धरती को ऊसर होने से बचा सकते है।प्रमुख ने बताया की मिट्टी का मित्र रसायनिक खाद कभी हो नही सकते।मित्र वह है जो सरंक्षण करे और मिट्टी का सरंक्षण केंचुआ,खरपतवार,गोबर खाद ही कर सकते है।प्रमुख ने उपस्थित प्रधानों का आह्वान किया कि सभी लोग अपने गावो में जैविक खेती को बढ़ावा दे।मौके पर खंड विकास अधिकारी,हेमंत कुमार सिंह,मुहम्मद शैफूल्ला, सुधीर कुमार,प्रदीप कुमार,राजन सिंह,बर्फ़ीलाल,अमर केश सिंह,मोहर लाल खरवार,जीत सिंह, मोनू जायसवाल, आदि उपस्थित रहे।