विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील क्षेत्र में गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर जिले की एआरटीओ सौम्या पांडेय ने अभियान चलाया और अनियमित ढंग से चल रहे बाइकों का चालान किया। इस दौरान यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 34 बाइकों का चालान किया। एआरटीओ ने हाईवे पर चेकिंग शुरू की और बिना हेलमेट के चलने वाले, गलत लेन में चलने, तीन सवारी चलने व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर कुल 34 वाहनों को पकड़ा और उनका चालान किया। साथ ही उनसे 60 हजार रूपए का जुर्माना भी वसूला गया। एआरटीओ ने कहा कि नाबालिगों द्वारा बाइक आदि चलाने पर हमारी विशेष नजर है। ऐसे नाबालिगों के वाहनों का चालान करने के साथ ही उनके अभिभावकों पर भी कार्यवाही होगी। इस दौरान हड़कंप मचा रहा। लोग इधर उधर से निकलते नजर आए।