संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
पिकनिक स्पॉट संपर्क मार्ग पर बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी।
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के छीकड़ाडाड़ में ग्रामीणों ने आए दिन हो रही अज्ञात लोगों द्वारा घटनाओं से क्षुब्ध होकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कि मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम लगभग छः बजे ग्राम पंचायत कोटा के टोला छीकड़ा डाड़ में एक नाबालिक लड़की को एक अज्ञात कार सवारों ने मुँह बंद करके उठाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर क्षेत्र में ह्ड़कंप मच गया और रविवार को भी वाहनों को जाने से रोक लगाते हूँ प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा को लेकर मांग की। वही पीड़िता के पिता ने बताया कि शनिवार कि शाम लगभग छः बजे हमारी पुत्री ज्योति उम्र 12 वर्ष जो रोड के उस पार उस मकान पर जा रही थी और उसके कुछ देर बाद ज़ब हम मकान पर गए तो घर वालों से पूछे कि ज्योति आ गई है तो घर वालों ने घर पर नहीं पहुंची ये बताया। यह सुनकर हमलोग गांव में खोजबीन करने लगे और पूरा गांव घर खोज डाले पर पता नहीं चला लगभग दो घंटे बाद पता चला कि लड़की घर वापस आ गई है और डरी व सहमी हुई है। घर पहुंचने पर हमने अपनी पुत्री से पूछा कि कहा गयी थी तो वह रोते हुए अपनी आपबीती बताने लगी कि हम रोड के उसपार खडे थे इतने में पीछे कुछ लोगों ने मेरा मुँह बंद करके गाड़ी से गुरमुरा ले जाकर छोड़ दिए और हम वहा से पैदल आ रही हूँ। यह सुनकर हमारे पैरोतले जमीन खिसक गई और हमलोगों ने इस घटना कि सूचना डायल 112 न0 को दिया गया। और आज रविवार को हमलोग चोपन थाने पर सुरक्षा व्यवस्था कि मांग को लेकर एक पत्र दिए है इस समय पिकनिक स्पॉट अबाड़ी में पर्यटकों की भीड़ जा रही है और हमलोग के घर से होते हुए जाते है और कुछ मनबढ हमारे गांव की औरतों को भद्दी भद्दी बाते बोलते हुए जाते रहते है और कल कि इस घटना से हमलोग अपने आप और बहन बेटियों को असुरक्षित महसूस कर रहे जिसके लिए हमने मांग किया है कि गुरमुरा चौराहे पर सीसी कैमरा लगे और प्रशासन कि वहा हमेशा ड्यूटी लगे ताकि हमलोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में छोटेलाल रामगोपाल ज्ञान चंद्र सुरेश श्री नारायण अमरावती ललिता राम सुंदर ओम प्रकाश कलावती बकुंदर शिवकुमार परशुराम लाल बहादुर राम लखन महेंद्र गुड्डू गुप्ता बसंत लाल प्रेमचंद प्रदीप कुमार सुरेंद्र राम नारायण राज नारायण मनबोध मुसाफिर आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इस संबंध में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने उक्त मामले को अवगत कराया है जिसके उपरांत जांच हेतु दो सब इंस्पेक्टर महिला कांस्टेबल की ड्यूटी के साथ जन हित सुरक्षा को लेकर पुलिस सुरक्षाकर्मी की तैनाती बढ़ा दी गई है।