संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक लोड ट्रेलर पलट गई गनीमत रहा बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली से स्पंच आयरन लोड करके बहराइच को जा रही थी कि बृहस्पतिवार को शाम लगभग साढ़े सात बजे गुरमुरा सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप के पास बने ब्रेकर पार करते ही अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए रोड के दूसरी तरफ जा कर पलट गई जिसमें चालक को हल्का फुल्का चोट आई। वही गनीमत रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी क्योंकि गुरमुरा साप्ताहिक बाजार का दिन था। लोगों ने कहा कि बड़ा हादसा टल गया।