संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
निर्माणाधीन नाली के निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश
कलेक्ट्रेट के आवासीय परिसर में निर्माणाधीन पार्क का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।
निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण व निर्धारित समय में पूर्ण करने के दिये निर्देश।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा आज नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अम्बेडकर नगर वार्ड में निर्माणाधीन नाली का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि नाली निर्माण में प्रयोग की जाने वाली ईंट की गुणवत्ता काफी खराब पायी गयी और नाली के कार्य में बालू के स्थान पर भस्सी का प्रयोग कर ईंट के जोड़ाई का कार्य किया जा रहा था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नाली के निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दियें और नाली निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की जाॅच हेतु सेम्पल एकत्रित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित कियेें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को निर्देशित करते हुए कहा कि नाली निर्माण में प्रयोग किये जा रहे सामग्री की गुणवत्ता की जाॅच करायी जाये और इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले अधिकारी/कान्ट्रेक्टर की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के आवास कालोनी में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान पार्क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये और निर्माण कार्य मंे तेजी लायी जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, तहसीलदार राबर्ट्सगंज सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, निर्वाचन कार्यालय के सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।