संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी पिपरी पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आज दिनांक 30.12.2023 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तेलगवां बार्डर के पास से चोरी की 01 मोटर साइकिल संख्या UP64 Q 7192 के साथ 02 नफर अभियुक्त 1. नाम गुरुदीप पटेल पुत्र महेश प्रसाद पटेल निवासी ग्राम माला थाना गढवा जनपद रीवा म0प्र0 उम्र 32 वर्ष 2. मनोज सिंह पुत्र पूर्ण प्रताप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बडखरा वार्ड नं0 11 थाना चुरहट जनपद सीधी उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से प्राप्त मोटरसाइकिल थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं 182/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो ने लगभग 01 सप्ताह पहले दिनांक 23.12. 2023 को थाना शक्तिनगर के पास से एक मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो काले रंग की चुरा कर ले गये थे जिसे हम लोग आज बेचने के लिए लेकर जा रहे थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1.नाम गुरुदीप पटेल पुत्र महेश प्रसाद पटेल निवासी ग्राम माला थाना गढ जनपद रीवा म0प्र0 उम्र 32 वर्ष ।
2.मनोज सिंह पुत्र पूर्ण प्रताप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बडखरा वार्ड नं0 11 थाना चुरहट जनपद सीधी उम्र करीब 32 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
मोटर साईकिल हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो काला रंग (UP64 Q 7192) ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
2.का0 गोविन्द कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
3.का0 विनय कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।