संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। दिनांक 22.12.2023 को वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षी कृष्ण मोहन पासवान द्वारा वादिनी की बेटी उम्र 19 वर्ष को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कारित किया तथा जान मारने की नियत से चाकू से गले को रेतने के प्रयास किया गया जिसके आधार थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-748/2023 धारा 366, 376, 307 भादवि बनाम कृष्ण मोहन पासवान उर्फ अनिल उर्फ संजय पुत्र शंकर पासवान उर्फ गाँधी निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना चैनपूर जिला भभुआँ (बिहार) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 25.12. 2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सलैया व मझिगांव गांव की तरफ जाने वाले मोड़ के पास से घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त कृष्ण मोहन पासवान उर्फ अनिल उर्फ संजय पुत्र शंकर पासवान उर्फ गाँधी निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना चैनपूर जिला भभुआँ (बिहार) उम्र करीब 23 वर्ष को पकड़ लिया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद चाकू बरामदगी की गयी । जिसके आधार पर अभियोग उपरोक्त मे धारा 4/25 Arms Act की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि एक बारात मे मेरी मुलाकात पीड़िता से हुई थी । दिनांक 15.12.2023 को मै उसे बहला फुसलाकर नई बाजार के इण्डियन बैंक के सामने बुलाया मैने उसे शादी करने का झांसा दिया परन्तु नही मानने पर उसे डरा धमकाकर नौगढ़ थाने के गांव बसौली के जंगल मे ले जाकर उसे शराब व सिगरेट पीलाकर के बलात्कार किया । गांव मे बदनामी बुराई का डर सताने लगा तो दिनांक 17.12.2023 को मै उसे जंगलों मे ले जाकर जान से मारने के नियत से गले पर चाकू चला दिया तथा पीड़िता के शोर मचाने पर कुछ लोग आ गये तो मै वहां से भाग निकला ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –*
1.कृष्ण मोहन पासवान उर्फ अनिल उर्फ संजय पुत्र शंकर पासवान उर्फ गाँधी निवासी ग्राम सिकन्दरपुर, थाना चैनपूर, जिला भभुआँ (बिहार) उम्र करीब 23 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक अदद चाकू बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1-प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2-हे0का0 चन्द्रकला, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3-हे0का0 नन्दलाल राम, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4-का0 सुनील कुमार गौतम, थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
5-का0 रमेश गौड़, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।