संवाददाता – विशाल गुप्ता।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में आज दिनांक 21.12.2023 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा कमपोजिट विधालय डोड़हर के किचन में चोरी के सम्बन्ध में थाना बीजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 120/2023 धारा 457, 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए चोरी में संलिप्त 04 नफर अभियुक्तगण 1. ऋषि कुमार पुत्र अत्रिलाल, निवासी डोड़हर, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष 2. काशी केवट उर्फ कोलई पुत्र अवध बिहारी केवट, निवासी मोखना ग्राम डोड़हर, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष 3. उमेश बैगा पुत्र रामलखन बैगा, ग्राम डोडहर बेलहवा टोला, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष 4. विशाल बैगा पुत्र बीरबल बैगा, निवासी ग्राम डोड़हर टोला बेलहवा, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष को बैढ़न बाईपास के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01. ऋषि कुमार पुत्र अत्रिलाल, निवासी डोड़हर, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष ।
02. काशी केवट उर्फ कोलई पुत्र अवध बिहारी केवट, निवासी मोखना ग्राम डोड़हर, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।
03. उमेश बैगा पुत्र रामलखन बैगा, ग्राम डोडहर बेलहवा टोला, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।
04. विशाल बैगा पुत्र बीरबल बैगा, निवासी ग्राम डोड़हर टोला बेलहवा, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
01. तीन अदद भगौना छोटे बड़े एल्युमीनियम के बरामद ।
02. 5 अदद एल्युमीनियम के छोटे बड़े ढक्कन भगौना के बरामद ।
03. 5 अदद कोपर टास एल्युमीनियम के बरामद ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 श्रवण कुमार यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. मु0आ0 अक्षय कुमार यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. मु0 का0 सिद्धार्थ मद्देशिया, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 मंगल प्रजापति, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।