विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के सुहवल गाँव में संत श्रीमानदास बाबा की तपोस्थली में आयोजित धनुष यज्ञ मेले के अवसर पर आज सोमवार को दल्लू सिंह यादव पहलवान की स्मृति में अन्तरप्रानतीय विराट कुश्ती का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वय जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं जंगीपुर विधायक डाक्टर वीरेन्द्र सिंह यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान बारह हजार की इनामी बलिया केशरी राहुल व करमपुर के उदय प्रताप ,दस हजार की इनामी भीम करमपुर व गोरखपुर के संदीप के बीच कुश्ती बराबरी पर रही। इसी तरह प्रमोद व मनमोहन, धर्मराज व अमित,अभिमन्यु व मोनू,सुरभी व ब्यूटी, जयप्रकाश व सुरेन्द्र के बीच कुश्ती बराबरी पर रही। जबकि अशोक ने धन्नजय, जयशंकर ने अनिल,आशीष ने राजा,अजीत ने चंदन,अलीहुसैन ने लालमन,अमित ने अमिताभ जबकि शिवानंद ने प्रवीण को पटखनी दे कुश्ती अपने नाम कर ली। वहीं मुख्य अतिथि द्वय विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं डाक्टर वीरेन्द्र यादव ने कहा कि विलुप्त होती जा रही भारतीय कला सभ्यता कि पुरानी खेल परम्परा को जिस तरह से जीवन्त बनाये रखने के लिए प्रयास हो रहे वह बहुत ही सराहनीय है । उन्होंने पहलवानों का आह्वान किया कि कुश्ती को व्यवसाय का रूप न दें,कहा कि हमारी बेटियां भी भी आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है ।उन्हें कहीं से भी कमजोर न समझें ।इस अवसर पर आयोजक ग्राम प्रधान आशा यादव ,प्रधान प्रतिनिधि गौतम यादव ,भगवती प्रसाद तिवारी ,जमशेद राइनी,जीवेन्द्र नारायण शुक्ला,शशिकांत यादव ,नसीम,शंकर यादव पहलवान, शिवजी आदि मौजूद रहे।