संवाददाता – रविन्द्र कुमार सिंह।
राजगढ़,मिर्जापुर। सुकृत वन रेंज के भवानीपुर वन चौकी क्षेत्र अंतर्गत राजा के झरना से सेक्शन ऑफिसर लवकुश सिंह पटेल ने कुट्टी काटने की मशीन व एक ट्रैक्टर जब्त किया। सेक्शन ऑफिसर लवकुश सिंह पटेल ने बताया कि रविवार शाम सूचना मिली कि वन क्षेत्र के राजा के झरना से अवैध तरीके से जंगली घास को ट्रैक्टर लगाकर मशीन से कुट्टी काटा जा रहा था। साथ ही साथ वन के अंदर बेसकीमती पौधों सागौन, कोरया आदि को भी क्षति पहुंचाया जा रहा था। इसी सूचना के आधार पर सेक्शन ऑफिसर लवकुश सिंह पटेल के नेतृत्व में वन विभाग के सिपाही और केयरटेकर के साथ एक टीम गठन कर छापेमारी की गई। दो तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की गई, जिसमें कुट्टी काटने की मशीन तथा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल में ट्रैक्टर चालक और सभी मजदूर भागने में सफल रहे। हालांकि वन कर्मियों ने ट्रैक्टर व कुट्टी काटने की मशीन को जब्त कर रविवार देर रात तक भवानीपुर वन चौकी पर ले आए। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकार राकेश यादव ने बताया कि वन अधिनियम के तहत 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।