संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
नोएडा। झज्जर स्थित एनटीपीसी की ज्वाइंट वेंचर कंपनी अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कुछ सेवारत एवं सेवानिवृत्ति सीनियर सिटीजंस ने समाज में एकता संदेश का बीड़ा उठाया है और वे एकता संदेश लेकर निकल पड़े हैं। उक्त एकता संदेश का शुभारंभ नोएडा सेक्टर 33 स्थित चिल्ड्रन पार्क से हुई, जहां एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए वरिष्ठ सदस्यों का मिलन समारोह संपन्न हुआ। जहां सभी सदस्यों ने परिचयोपरांत अपने विचारों की अभिव्यक्ति प्रकट की, वहीं इस अवसर पर एस के कौशिक, के एन ठाकुर, जी डी शर्मा एवं एसके श्रीवास्तव द्वारा स्वरचित काव्य पाठ तथा नरेश कुमार, ओम प्रकाश एवं बी एस रावत द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के माध्यम से एकता संदेश की शुरुआत हुई। इस टीम का अगला पड़ाव इस्कॉन मंदिर रहा, जहां मंदिर के सभा कक्ष में के न ठाकुर, ए के जैन, आर के जैन एवं पवन पुनियानी द्वारा केक काटकर तथा सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम को यादगार बनाया गया। अपर महाप्रबंधक वित्त के एन ठाकुर के मार्गदर्शन में एनटीपीसी की सेवानिवृत्ति सीनियर सिटीजन की एकता टीम इस एकता संदेश को आगे बढ़ाते हुए सभी सीनियर सिटीजंस के सम्मान को समाज में बनाए रखने हेतु अपना यह कदम जारी रखेगी तथा अन्य सीनियर सिटीजन को इस एकता संदेश में शामिल करेगी। इस पहल के लिए सभी वरिष्ठ सदस्यों ने के न ठाकुर एवं ए के जैन का विशेष आभार प्रकट किया।