संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दिनांक 14.12.2023 को मुखबीर की सूचना पर समय 19.35 बजे बग्घानाला चोपन से एक नफर अभियुक्त अजय सिंह गोड़ पुत्र जगरदेव गोड़ निवासी गड़ईडीह वार्ड नं0 8 थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से बिना नम्बर की सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गयी तथा मौके से दो अभियुक्त गण अंधेरे व झाडी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 285/23 धारा- 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में वाहन स्वामी से जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में वाहन स्वामी द्वारा थाना रावर्ट्सगंज में दिनांक 13.12. 2023 को मु0अ0सं0- 726/23 धारा- 379 बनाम अज्ञात चोर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नें बताया कि मेरे पास जो मोटर साइकिल है यह चोरी की है इस मोटरसाइकिल को मैं व दीपक यादव तथा अजीत पाल तीनो लोग मिल कर दिनांक 10/11.12.2023 की मध्य रात्रि में मधुपुर रॉवर्ट्सगंज से चुराये थे जिसका नम्बर UP65DC7593 था नम्बर प्लेट हम तीनो लोग मिलकर पकड़े जाने के डर से निकालकर तोड़कर फेक दिये है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.अजय सिंह गोड़ पुत्र जगरदेव गोड़ निवासी गड़ईडीह वार्ड नं0 8 थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।
*वांछित अभियुक्तगण का विवरण-*
1. दीपक यादव पुत्र देवनरायण यादव निवासी चोपन गांव (आई टी आई स्कूल के पास ) थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी इन्टेक बस्ती चोपन थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र ।
2. व0उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
3. उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 सत्य प्रकाश मौर्या थाना चोपन सोनभद्र ।
5. का0 संदीप शुक्ला थाना चोपन जपनद सोनभद्र ।