संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 94/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त ओमप्रकाश खरवार पुत्र विश्वनाथ खरवार निवासी ग्राम जमुनिनार थाना अधौरा जनपद भभुआ बिहार के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी। अवगत कराना है कि वांछित अभियुक्त उपरोक्त निरन्तर फरार चल रहा है तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा हैं जिसपर नियमानुसार माननीय न्यायालय से धारा- 82 सीआरपीसी का आदेश (उद्घोषणा आदेश) प्राप्त किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उसके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी। यदि फरार अभियुक्त नियत समय तक मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामपुर बरकोनिया सदानंद राय, हे0का0 तबरेज खां, हे0का0 गोविन्द सिंह थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र मौजूद रहें ।