विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
ग़ाज़ीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में चेकिंग के दैरानअन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को खरीद बिक्री करते समय पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार तस्करों के पास से एक किलो मादक पदार्थ हेरोइन, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ रूपये है तथा 14 लाख रूपया नगद बरामद किया गया है। तस्करों को रंगे हाथ देवकठिया बेसो नदी पुलिया (एनएच 31) के पास से स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना जंगीपुर की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो बागचंद तंवर उर्फ भागचंद निवासी राजस्थान, राजकमल उर्फ कमल साहनी निवासी वाराणसी और शिवम प्रताप सिंह निवासी बिहार को मादक पदार्थ (हेरोइन) की खरीद बिक्री करते समय एक किलो हेरोइन व 14 लाख रूपया नगद के साथ रंगे हाथ देवकठिया बेसो नदी पुलिया (एनएच 31) के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइन्ड ग़ाज़ीपुर का रहने वाला अजय कश्यप पूरे नेटवर्क को संचालित करता है तथा अपने पुत्र अभय कश्यप व अन्य सहयोगियों राजकमल उर्फ कमल साहनी, शिवम प्रताप सिंह के माध्यम से अवैध तरीके से मादक पदार्थ की खरीद बिक्री अन्तर्राज्यीय स्तर पर करता है। ये लोग माल की डिलिवरी सुनसान स्थानों पर जाकर करते हैं। बताया कि 12 दिसम्बर को राजस्थान के हिरोइन तस्कर बागचन्द तँवर को एक किलोग्राम नाजायज हिरोइन की डिलिवरी करने के लिए अजय कश्यप के कहने पर अभय कश्यप, आदि उपस्थित हुए थे इस दौरान पुलिस को सूचना मुखबिर से मिली कि हिरोइन डिलीवरी हो ने वाली है था ना जंगीपुर,स्काटटीम दोनों मिलकर घेरा बन्दी कर तस्करों को पकड़ लिया।