संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराड़ीह गांव निवासी किसान मुन्ना पुत्र छोटेलाल के घर में सर्किट से आग लग गई बताया जाता है कि खोराड़ीह गाँव में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन करने के बाद वापस चला गया। आग लगने से कमरे में सिंचाई के लिए रखा हुआ 230 पाइप, दो मोनोब्लॉक, दो सेक्शन पाइप, 500 कैरेट टमाटर, 5 कुंतल गेहूं, अंग्रेजी खपरैल, दो ड्रम सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।