संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत नौडीहा ग्राम पंचायत में द हंस फाउंडेशन संस्था के द्वारा लोंगो का मुप्त इलाज करते हुए डॉ0 विक्रम सिंह ने बताया गया कि यह संस्था गरीबो मजदूरों का ईलाज,चेकअप और दवा का वितरण मुप्त में कर रही है,और बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहे।द हंस फाउंडेशन गांव गांव की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। द हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल्स बिलियन्स इन चेंज आंदोलन का हिस्सा हैं, जो भारत में ग्रामीण गरीबों के बीच स्वास्थ्य, आजीविका और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है,मौके फार्मासिस्ट संजीव,एल0टी0 विनय ए0एन0 एम0 आशा प्रजापति,हेल्थ वर्कर किरन यादव,तथा दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहते हुए मुप्त की दवा प्राप्त किये।