विंध्य ज्योति, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।ओबरा कोतवाली क्षेत्र के खैरटिया स्थित रेणुका नदी पर बने नवनिर्मित पूल के नीचे सेल्फी लेने के दौरान फिसल कर नदी में दो युवकों के समा जाने के तीसरे दी बाद एक युवक की लाश एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर ली है जबकि दूसरे डूबे युवक की तलाश में युद्धस्तर पर एसडीआरएफ टीम और पुलिस जुटी हुई है। 25 वर्षीय मुकेश मौर्या नामक युवक की डेथ बॉडी सुबह लगभग 10 बजे के पास मिली है। शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया है। वही शव को देखते ही मृतक मुकेश के रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल था। इस दौरान मौके पर भाड़ी भीड़ मौजूद। बताता जा रहा है कि अब डूबे दूसरे युवक 16 वर्षीय अंकित की तलाश बुधवार की जाएगी। डूबे दोनों युवक गाजीपुर के रहने वाले बताये जा रहे है। दोनों युवक ओबरा इलाके में रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में आये हुए थे। पूल के नीचे सेल्फी लेने के दौरान फिसल कर नदी में समा गए थे।