संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
पीडब्ल्यूडी रोड में किया जा रहा है जमकर घोटाला मानक विहीन बनाई जा रही है सड़क।
विंध्य ज्योति,,विकास कुमार हलचल।
,सोनभद्र लोक निर्माण विभाग द्वारा सेक्टर 9 से सिंदुरिया मोड़ तक एक करोड़ 8 लाख की लागत से मानक के विपरीत बनाई जा रही सड़क के विरोध में दिनांक 12 12 2023 को खैरटिया के ओम चौराहे पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच शिवदत्त दुबे ने किया शिवदत्त दुबे ने बताया कि प्रदेश में बीजेपी और अपना दल एस की सरकार है सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है उसके बावजूद यह सड़क मानक की विपरीत बनाई जा रही है सड़क पर मिट्टी की साफ सफाई किए बिना ही बिना उचित तारकोल के एक पतली लेयर बिछा दिया जा रहा है और ना ही तो इसमें इमल्शन का कहीं प्रयोग किया जा रहा है जिससे सड़क की पकड़ बिल्कुल कमजोर होती नजर आ रही है कुछ दिन पहले राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने इस सड़क का निरीक्षण किया और पाया कि मानक के अनुरूप रोड नहीं बनाई जा रही है इसके लिए उन्होंने जे ई को फटकार लगाया उसके बाद भी रोड का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है जे ई और ठेकेदार की भगत से केवल खाना पूर्ति करके घटिया रोड का निर्माण करके सरकार की पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्रामीणों ने मांग किया कि सड़क की जांच कर कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए यदि अति शीघ्र सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया गया सारे ग्रामीण वासी एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी प्रदर्शन में मुख्य रूप से दीपक जायसवाल, श्रीकांत केसरी, जयप्रकाश यादव, बंटी सिंह, रामचंद्र गुप्ता, वीरेंद्र पासवान, शेरू चेरो, रामनंदन खरवार, राम दरस सोनी, मदन, तुफैल अहमद, डॉ बी एन पांडे, जमुना यादव, गणेश खरवार, बुद्ध सेन, राम पुकार पासवान, तथा कई दर्जन लोग उपस्थित थे