संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
रेणुकूट। हिण्डाल्को प्रबंधन द्वारा संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिजनों तथा रेणुकूटवासियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 8 से 14 दिसंबर तक उर्जा संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 दिसंबर को हिण्डाल्को के आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज एवं के डी के विद्या मंदिर के बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से ऊर्जा बचाओ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य डी. एन. शुक्ला और गौतम गुप्ता का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के विषय में जागरूक किया गया तथा ऊर्जा संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दौरान स्मेल्टर ऑपरेशन्स विभाग के प्रमुख हंसराज सिंह एवं मानव संसाधन विभाग की वरिष्ठ अधिकारी वनिता वासनिक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बच्चों को ऊर्जा संरक्षण करने के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया। हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड एन. नागेश ने सभी कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण के उपायों को अपनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इसी क्रम में कर्मचारियों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्मेल्टर विभाग में किया गया। स्मेल्टर प्लांट हेड जेपी नायक के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग के विवेक अग्रवाल, राजीव सिंह एवं रजनीश सिंह ने पेंटिंग प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।