संवाददाता- प्रदीप कुमार
जागरूकता आने से देश जल्द होगा पोलियो मुक्त – ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़
लिलासी/सोनभद्र। ब्लॉक म्योरपुर के कस्बा स्थित सी एच सी परिसर में रविवार को ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड और अधीक्षक डा राजन सिंह ने बच्चे को पोलियो खुराक पिला कर सप्ताह भर घर घर पिलाए जाने वाले पोलियो ड्राप का उद्घाटन किया। मौके पर प्रमुख श्री गोंड ने कहा कि पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए पोलियो आवश्यक है भारत को पोलियो मुक्त बनाने में सरकार जितना मेहनत कर रही है उससे ज्यादा हम सब को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने पोलियो ड्राप पिलाने में लगे आशा आंगन बाड़ी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यो और प्रधानों का आह्वान किया कि वे दो बूंद जिंदगी के अभियान को पूरी तरह सफल बनाने में सहयोग करे।म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के 73 ग्राम पंचायतों और तीन नगर पालिका में रविवार को पोलियो ड्राप पिलाने की शुरुवात की गई है।मौके पर डा राजेंद्र सिंह, डा बिंद ए आर ओ उमाशंकर पांडेय,वीरेंद्र कुमार ,सरोज देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।