विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में रेवतीपुर क्षेत्र के सुहवल गांव में हैंडपंंप से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में चल रहा विवाद जिलाधिकारी के दरबार तक पहुंच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम आर्यका अखौरी ने एसडीएम जमानिया और सुहवल थाना पुलिस को मामले के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई। अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में यह विवाद बड़ा रूप ले सकता है। सुहवल गांव निकी सुनिता यादव ने बीते 30 नवंबर को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि था वर्ष 2005 में सांसद कोटे से एक हैंडपंंप लगाया गया था, जिससे मुहल्ले के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़े। अब कुछ लोग इसे निजी हैंडपंंप बताकर पानी भरने से रोक रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम जमानिया एवं थानाध्यक्ष सुहवल को समाधान का समाधान करने का निर्देश दिया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि मामले के समाधान के लिए कमेटी गठित बनाई गई है। जल्द ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।