विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में सैदपुर तहसील के देवकली ब्लाक, बाजार जो गाजीपुर वाराणसी नेशनल हाइवे पर स्थित देवकली ब्लाक मुख्यालय व देवकली बाजार होने के बावजूद न तो सर्विस लेन बनाया गया न तो पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण हुआ न तो बनाने की योजना प्रस्तावित हॆ।शनिवार को अपरान्ह 2 बजे के लगभग बस स्टॆण्ड पर अज्ञात फोरह्लीर से धक्का लगने से देवकली गांव के जयदीप यादव 50 वर्ष शिर व शरीर के अन्य भाग मे चोट लगने से गंभीर रुप से आहत हो गये इलाज के हास्पीटल मे भर्ती कराना पङा।विगत सप्ताह टेम्पो से धक्का लगने से अम्बिका पाल की मॊत हो गयी।आये दिन कोई न कोई दुर्घटना नित्य होती रहती हॆ।देवकली ब्लेक स्पाट घोषित होने के बावजूद आज तक न तो कोई बोर्ड लगाया गया न तो सांकेतिक बोर्ड लगाया गया । सङक क्रास करने के लिए कट हॆ परन्तु न तो सांकेतिक बोर्ड हॆ न तो रोशनी । रांत्री मे क्रास करना जानलेवा साबित होता हॆ।फोर लेन से गांव दो भागो मे विभाजित हॆ गांव के नागरिक व महिलाएं का कृषि कार्य के बराबर आना जाना लगा रहता हॆ साथ ही देवकली ब्लाक मोङ से बाजार तक करीब आधा दर्जन प्राथमिक व जूनियर स्कूल , पांच हाईस्कूल तथा इण्टर कालेज दो डिग्री कालेज मॊजूद हॆ जहां दूर दराज सहित आस पास के हजारों छात्र नित्य पढने के लिए आते हॆ।सर्विस लेन के अभाव मे बच्चे हाइवे मार्ग से गुजरते हॆ कोई न कॊई दुर्घटना नित्य होती रहती हॆ।बस स्टॆण्ड के दोनो तरफ पीच मार्ग हॆ जो देवकली गांव मे तथा दूसरी तरफ सोन्हुली होते हुए भीतरी मार्ग को जोङता हॆ।पास मे भठ्ठा होने से ईट लादकर टॆक्टर आते जाते रहते हॆ।सर्विस लेन के अभाव मे फोरलेन पर जाकर टॆक्ट्रर तथा अन्य वाहन इधर उधर जाने के लिए मुङते हॆ।जो जान लेवा साबित होता हॆ।