संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। यूपी सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितंरगी थाना क्षेत्र निवासी कुछ मजदूर पिछले दिनों चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में धान की कटाई के लिए गए थे। शनिवार की सुबह मजदूर दो पिकअप पर सवार होकर अपने गाँव चितरंगी लौट रहे थे। वही वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के पास मजदूरों से भरी पिकअप नहर में पलट जाने से हादसे में 20 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। इनमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जीन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पिकअप की क्षमता से अधिक मजदूर पिकप गाड़ी में सवार थे। वही पिकप की गति भी तेज बताई जा रही है मजदूर पिछले दिनों चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में धान की कटाई के लिए गए थे। जो शनिवार की सुबह मजदूर दो पिकअप पर सवार होकर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल में भेजवाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल तीन मजदूरों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।