विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।आज दिनांक 8 दिसंबर 2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में विभागीय इतिहास परिषद के अंतर्गत भाषण, निबंध, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन इतिहास परिषद के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी के द्वारा कराया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होता हैं। वही वही इतिहास परिषद के अध्यक्ष डॉ. सैनी ने बताया कि छात्र – छात्राओं के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन से उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवम स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के प्रति चेतना का विकास होता है।
क्विज प्रतियोगिता में अर्पित देव पांडेय ने प्रथम स्थान, आर्यन केसरवानी एवं सानिया फैयाज में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, तथा फहमीदा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में अर्पित देव पांडेय ने प्रथम स्थान, प्रियंका विश्वकर्मा एवं बबिया खातून ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा सानिया फैयाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में सानिया फैयाज ने प्रथम स्थान फहमीदा खातून ने द्वितीय स्थान तथा अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में अर्पित देव पांडेय ने प्रथम स्थान, सरोज चौरसिया ने द्वितीय स्थान तथा सानिया फैयाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर राधाकांत पांडेय, उपेंद्र कुमार, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. सचिन कुमार, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थे।