संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
जनपद सोनभद्र। के चोपन ब्लाक के गाँव की एक बेटी के शादी में सोनभद्र अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा जी ने अपनी बेतन से उक्त बिटिया के परिवार हरसंभव मदत किया , आपको बता दे योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने जब बिटिया के सहयोग के लिए सोनभद्र अपर जिलाधिकारी महोदय जी को कॉल किया तो उस समय उनकी कॉल व्यस्त थी , पुनः किया तो नेटवर्क की वजह से आवाज नही आ रही थी , लेकिन पुनः अपर जिलाधिकारी ने आचार्य जी को कॉल किया और पूछा जी बताये क्या है तब आचार्य अजय पाठक ने कहा कि एक बिटिया की शादी में आपको आर्थिक मदत करनी है , सर जी बिना कहे कहा कि जो मदत चाहिए हम करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहा है बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ औए बेटी की हर सम्भव मदत करो , इसलिए हर सच्चे रास्ट्रभक्तो को अपनी सामर्थ्यानुसार हर किसी की मदत करनी चाहिए , उक्त बिटिया की शादी में कई गणमान्य लोगों ने मदत की जिसमे जेल के जेलर जेपी दुबे , डॉक्टर विकाश दुबे , अनुराग मिश्रा तमाम लोगो ने सिर्फ एक बार आचार्य अजय कुमार पाठक जी एक समाजिक पहल पर हरसंभव मदत किया और भरोसा दिलाया सभी ने की भविष्य में भी हम सभी अपनी सामर्थ्यानुसार समाज के लिए समर्पित रहेंगे ।